
Tom Moody (Image Credit- Twitter X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन करते हुए नजर आएगी। फिलहाल तमाम फैंस की निगाहें इस चीज पर है कि पंजाब किंग्स अपने किन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने पंजाब किंग्स के रिटेंशन को लेकर अपना पक्ष रखा है। टॉम मूडी के मुताबिक पंजाब किंग्स को आगामी नीलामी से पहले अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करना चाहिए। टॉम मूडी का यह मानना है कि पंजाब किंग्स को रिटेंशन की जगह अर्शदीप सिंह, सैम करन और कगिसो रबाडा के लिए राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करना चाहिए।
टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्टस को बताया कि, ‘पंजाब किंग्स के लिए मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करना चाहिए। खासतौर पर कैप्ड खिलाड़ियों को। मैं यही कहूंगा कि उन्हें अर्शदीप सिंह, सैम करन और कगिसो रबाडा के लिए राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करना चाहिए। नीलामी में जितेश शर्मा एक और खिलाड़ी हैं जिनको राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए टीम में शामिल करना चाहिए।
जब बात अनकैप्ड खिलाड़ियों की आती है तो कुछ ऐसे हैं जिन्होंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। शशांक सिंह ने मिडिल ऑर्डर में आकर आक्रामक बल्लेबाजी की थी और हरप्रीत बरार का भी प्रदर्शन धमाकेदार रहा था।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन को जीतना चाहेगी पंजाब किंग्स टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पंजाब किंग्स पिछले सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और अंक तालिका में वो 9वें पायदान पर रही थी। बता दें कि, पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 5 में जीत दर्ज की थी जबकि बचे हुए 9 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
हालांकि 2025 सीजन में टीम धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी। यही नहीं आगामी सीजन की ट्रॉफी को भी पंजाब किंग्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी। यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कौन करता हुआ नजर आएगा।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

