
Rohit Sharma in Pune test (Photo Source: X)
भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इस वक्त पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दोनों पारियों में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा है। पहली पारी में रोहित बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए तो दूसरी पारी में वो 8 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर कैच आउट हुए।
रोहित का ये खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन वहां भी वो पहली पारी में 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। रोहित का ये खराब फॉर्म का सिलसिला पिछले आठ पारियों से चलता आ रहा है।
पिछली आठ टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से निकल है सिर्फ एक अर्धशतक
पिछली आठ टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और उनका स्कोर 8,0,52,2,8,23,5,6 कुछ इस तरह से रहा है। रोहित के इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और शायद इसी वजह से उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद रोहित एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में अगर भारत को WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें हर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसके लिए वहां रोहित का फॉर्म में रहना भी बेहद जरूरी होगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद ये सभी समीकरण बदल गए हैं। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यहां से हर एक मैच में अच्छा करना होगा।
Rohit Sharma Bad Form In test cricket
पिछली 8 टेस्ट पारियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं#INDvsNZ #TeamIndia #RohitSharma #Trending #Cricket #CricTrackerHindi pic.twitter.com/l2mXxgOmMM
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) October 26, 2024
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

