
Chandika Hathurusingha (Photo Source: X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम हाल ही में भारत दौरे पर आई थी, टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने दोनों ही सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया। इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट में खलबली मच गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) को सस्पेंड कर दिया है। इस खबर की घोषणा BCB के अध्यक्ष फारुक अहमद ने मंगलवार, 15 अक्टूबर को की।
इस कारण Chandika Hathurusingha को किया गया सस्पेंड
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के एक क्रिकेटर को थप्पड़ मारा था, जो उनके सस्पेंड होने का बड़ा कारण बताया जा रहा है। सस्पेंशन की अवधि पूरी होने के बाद हथुरुसिंघा को उनके कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया जाएगा। बता दें, हथुरुसिंघा के कार्यकाल के दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 दोनों में ही बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
इसके अलावा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिल सिमंस को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। वह साउथ अफ्रीका, यूएई, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले और चैपियंस ट्रॉफी तक कार्यभार संभालेंगे।
हमने आज हथुरुसिंघा को एक नोटिस भेजा है- BCB अध्यक्ष
The Daily Star के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया,
हमने आज उन्हें [हथुरुसिंघा] को एक नोटिस भेजा है और उन्हें मुख्य कोच के पद से सस्पेंड कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका, यूएई, वेस्टइंडीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमने अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। हथुसिंघा को 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है और उनका सस्पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट सस्पेंड कर दिया जाएगा, फिल सिमंस को नया अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वे चैंपियंस ट्रॉफी तक काम करेंगे।
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

