
Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई है। भारत ने बांग्लादेश का सफाया करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। तो वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) डेब्यू करने में सफल रहे हैं।
दूसरे टी20 मैच में रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के बाद वह क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाने में सफल रहे। हालांकि, क्रिकेटर के लिए यह इतना भी आसान नहीं था।
बता दें कि नीतीश को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए पीछे उनके पिता Mutyala Reddy का बड़ा हाथ है। तो वहीं हाल में ही उन्होंने नीतीश की सफलता को लेकर एक कहानी फैंस के साथ साझा की है, जो काफी प्रेरणादायक है। गौरलतब है कि क्रिकेटर के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए उदयपुर में अपनी 25 साल की बची हुई नौकरी को ना करने का फैसला किया था।
नीतीश को क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ दी थी पिता ने नौकरी
बता दें कि हाल में ही क्रिकबज को दिए एक बयान में नीतीश के पिता Mutyala Reddy ने कहा- उस समय, नीतीश सिर्फ क्रिकेट की बेसिक बातें सीख रहे थे और मैंने सोचा कि अगर मैं उदयपुर जाऊंगा, तो उनके लिए भाषा का मैनेज करना मुश्किल होगा, हम क्रिकेट के संबंध में सुविधाओं के बारे में भी निश्चित नहीं थे। इसलिए, मैंने यह सोचा बेहतर होगा कि मैं अपने मूल स्थान पर ही रहूं और नीतीश को उसके जुनून को आगे बढ़ाने में मदद करूं।
Mutyala Reddy ने आगे कहा- एकमात्र व्यक्ति जिसके बारे में मैं चिंतित था और जिसके प्रति मैं जबावदारी महसूस करता था, वो मेरी पत्नी थी। मैंने उनसे बात की और कहा हमें सभी गैर जरूरी खर्चों को कम करने की जरूरत है, और उन्हें एक सामान्य जीवन जीने के लिए मनाया।
उन्होंने मुझे एक भी शब्द नहीं कहा और सिर्फ सिर हिलाया। वो आजतक मेरी ताकत का सबसे बड़ा सोर्स हैं। मैं उनसे कहा तुम हमारी बेटी और उसकी पढ़ाई का ख्याल रखें, मैं नीतीश के क्रिकेट को संभाल लूंगा। उसकी पढ़ाई के बारे में ज्यादा चिंता ना करें।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

