
Gwaliyar Stadium (Photo Source: X)
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी 6 अक्टूबर से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ग्वालियर में इंटरनेशनल मुकाबले कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले जाते थे, जहां आखिरी मैच 2010 में खेला गया था। सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद ग्वालियर में यह पहला इंटरनेशनल मैच है।
चूंकि पहली बारी इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा इस वजह से फैंस के मन में एक सवाल काफी ज्यादा है कि वहां की पिच कैसी रहेगी। आईए ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं। इस मैदान पर पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है इसलिए इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है कि पिच कैसा व्यवहार करेगी।
ग्वालियर की पिच को लेकर MPCA की अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के हवाले से बताया कि, “ग्वालियर की पिच शुरू में धीमी और नीची थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे बल्लेबाजों के अनुकूल बना दिया। यह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान स्पष्ट हो गया, जब स्कोर काफी बढ़ गया और कई बार 200 रन का आंकड़ा पार किया गया।”
ग्वालियर में पहले टी20 मैच के लिए बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच उपलब्ध होगी। सीधी बाउंड्रीज छोटी हैं और साइड की बाउंड्री लंबी हैं। इससे गेंदबाजों को अपनी प्लान के बारे में बहुत सावधान रहना होगा।
ग्वालियर में आज मौसम का क्या हाल रहने वाला है?
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में बारिश का साया नहीं है और फैंस का मजा बिलकुल भी किरकिरा नहीं होगा। AccuWeather के मुताबिक, मुकाबले के शुरू होने के समय तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं हवा की गति 2 किमी/घंटा की रहने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम मैच के लिहाज से अच्छा रहेगा।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

