
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh एक बार फिर से मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने वाले हैं, जहां ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा। वहीं इस सीरीज से ठीक पहले रिंकू ने अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है और उसी का नजारा एक रील वीडियो में देखने को मिला है।
फिर से गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं Rinku Singh
Rinku Singh ने टीम इंडिया से अपनी आखिरी सीरीज लंका टीम के खिलाफ खेली थी जुलाई में, इस दौरान सूर्यकुमार यादव के अलावा खुद रिंकू ने भी गेंदबाजी की थी और उस सीरीज में उनको विकेट भी मिले थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ कोच गंभीर और कप्तान SKY एक बार फिर से रिंकू को गेंदबाजी दे सकते हैं। वैसे गंभीर के आने के बाद से टीम का हर एक खिलाड़ी ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहा है, अब देखना होगा की कौनसा गेंदबाज शानदार बल्लेबाजी कर जाता है।
फिटनेस का खेल समझ गए हैं अब Rinku Singh
*इंस्टाग्राम पर Rinku Singh की एक नई रील वीडियो काफी पसंद की जा रही है।
*इस वीडियो में ये खिलाड़ी GYM में गजब का वर्कआउट करते हुए नजर आया।
*वीडियो में रिंकू की छलांग देखने लायक थी, साथ ही किया इस दौरान हैवी वर्कआउट।
*ये रील वीडियो रिंकू सिंह के फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
Rinku Singh की रील वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Surya Yadav (@surya.coach)
इस खिलाड़ी ने अभ्यास सत्र में भी की काफी मेहनत
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को है, जिसमें रिंकू सिंह का खेलना तय है। ऐसे में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के नेट सेशन में भी जमकर अभ्यास किया है, साथ ही इस नेट सेशन से रिंकू ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें ये खिलाड़ी बल्लेबाजी अभ्यास के अलावा, संजू के साथ बैठा हुआ नजर आया है और कैप्शन में लिखा है- Efforts all day every day । वैसे रिंकू ने साल 2023 में ही टीम इंडिया से अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था।
टीम इंडिया के नेट सेशन से रिंकू की कुछ तस्वीरें
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

