
Women’s T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन की शुरुआत आज 3 अक्टूबर, गुरूवार से हो चुकी है। तो वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान बांग्लादेश और स्काॅटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट के बीच बड़ी खबर आ रही है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीमों और प्रतिभागियों को टाॅक्सिक कंटेंट से बचाने के लिए AI टूल लॉन्च किया है। आईसीसी के इस कदम की क्रिकेट जगत में काफी सराहना देखने को मिल रही है।
इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के डिजिटल प्राॅडक्ट के हिस्से के रूप में, आईसीसी ने नया सॉफ्टवेयर पेश किया है, जो व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने और एक सुरक्षित, दयालु और स्वस्थ ऑनलाइन समुदाय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्रिकेट कम्यूनिटी को टाॅक्सिक कंटेंट से बचाने में मदद करेगा। यह खेल के इतिहास में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
आईसीसी के इस टूल को लेकर आईसीसी के हेड ऑफ डिजिटल Finn Bradshaw ने कहा- हम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी प्रतिभागियों और फैंस के लिए एक सकारात्मक और समावेशी माहौल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे खिलाड़ी और टीमें हमारी नई पहल को अपना रहे हैं।
18 साल के कम उम्र के फैंस मुफ्त में ले पाएंगे मैचों का मजा
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी ने घोषणा की थी, कि यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 18 साल से कम उम्र के क्रिकेट फैंस सभी क्रिकेट मैचों का फ्री में आनंद ले पाएंगे। इसके अलावा एक स्टेडियम में दिन में होने वाले दो मैचों को क्रिकेट फैन एक ही टिकट से देख पाएंगे, इसके लिए उन्हें अलग से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

