
Martin Guptill (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट का कोई भी फाॅर्मेट हो, भारत हमेशा से ही यहां पर दौरा करने वाली टीमों के लिए एक कठिन जगह रहा है। तो वहीं टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ भारत में एक भी मैच जीतना, विपक्षी टीमों के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होता है।
तो वहीं अब भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि गुप्टिल इस समय जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के तीसरे सीजन में साउदर्न सुपर स्टार्स के लिए खेल रहे हैं। बीते समय में अपने खेल के दिनों में जब कीवी टीम भारत खेलने आती थी, तो वे लगभग हर दौरे पर भारत में क्रिकेट खेले हैं।
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारतीय परिस्थितियों में क्रिकेट खेलने को लेकर मार्टिन गुप्टिल ने हाल में ही न्यूज 18 के हवाले से कहा- यह (भारत) खेलने के लिए कठिन जगह है। गर्मी है, पसीना आ रहा है और आपको ऐसा लगता है कि सब कुछ आपके खिलाफ है।
लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यदि आप कोशिश कर सकते हैं और उन पर हावी हो सकते हैं और आपको लगता है कि आप उन पर हावी हो रहे हैं, तो आपको कोशिश करनी होगी, और खेल में जितना संभव हो उतना गहराई तक जाना होगा।
गुप्टिल ने आगे कहा- कभी-कभी आपको ऐसा लगता है कि आप कभी स्कोर नहीं कर पाएंगे, भारत आने के बारे में यही सबसे कठिन बात है। गेंद का टर्निंग स्क्वायर, फिर उसी तरह की गेंद आती है और सीधे स्किड हो जाती है।
आप कभी नहीं जानते कि गेंद कौनसी दिशा मुड़ने वाली है और कौनसी सीधी जाने वाली है। इसलिए आपको हमेशा सोचते रहना होगा, आपको मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहना होगा और अपने खेल के टाॅप पर रहना होगा। भारत में रहकर टाॅप पर रहने का प्रयास करना बेहद कठिन है।
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

