
Akash Deep (Photo Source: X)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था और वह रोहित की कप्तानी में खेलते हुए सफल दिख रहे हैं। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज बनने की कोशिश कर रहे हैं जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकें।
इसी बीच आकाश दीप ने अपनी टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ये भी बताया कि जब नो बॉल पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली का विकेट लिया था तो इससे रोहित शर्मा नाराज नहीं थे। वहां रोहित ने ही उनको शांत रहने के लिए कहा था और ये भी कहा कि कोई नहीं, ऐसा होता रहता है। आकाश दीप ने ये भी कहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना किस्मत की बात है और उन्होंने रोहित जैसा कप्तान कभी नहीं देखा।
इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा की कैप्टन्सी को लेकर बोले आकाश दीप
आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब डेब्यू मैच में नो बॉल पर उनको विकेट मिला, तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ नहीं कहा। आकाश ने बताया, “मैं हमेशा कहता हूं कि रोहित भैया की कप्तानी में खेलना सौभाग्य और किस्मत की बात है। मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। वह एक अलग तरह के कप्तान हैं; मैंने उनके जैसा कप्तान कभी नहीं देखा।
वह सबसे अच्छे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में मैंने खेला है। वह एक शांत और धैर्य रखने वाले व्यक्ति हैं। वह हर खिलाड़ी के लिए चीजों को इतना सरल और आसान रखते हैं, ना कि केवल मेरे लिए। आप यह देखकर हैरान रह जाएंगे कि रोहित के कद का खिलाड़ी एक युवा खिलाड़ी के साथ दोस्त और भाई की तरह पेश आता है।”
उन्होंने आगे बताया, “मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा, जब मैंने नो बॉल पर विकेट लिया। मुझे बुरा लगा जब जैक क्रॉउली ने दो ओवर के बाद सिराज को 19 रन जड़ा। मुझे बुरा लगा, क्योंकि मेरी नो बॉल ने उसे रन बनाने का मौका दिया, लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं उसे आउट कर दूंगा; मेरे दिमाग में कुछ योजनाएं थीं। मैंने आखिरकार क्रॉउली को आउट कर दिया।
मुझे पता था कि मैं उसे आउट कर दूंगा और मुझे पूरा भरोसा था। जब मैंने उसे आउट किया, तो मुझे बहुत राहत और खुशी महसूस हुई। रोहित भैया ने उस नो बॉल के बाद आगे आकर मुझे प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़, होता रहता है।’ उन्होंने मुझे उस नो बॉल को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के लिए कहा, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर आप ऐसी घटनाओं को नहीं भूलते।”
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

