
Cricket Sports (Pic Source-X)
लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक के आगामी सीजन में क्रिकेट खेल की वापसी का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यह शानदार खेल को 2026 एशियाई खेलों से बाहर कर दिया जाएगा जो जापान में होस्ट किया जाना है।
बता दें कि 2023 एशियाई खेलों में क्रिकेट ने सफल वापसी की थी और तमाम लोगों ने इसे काफी प्यार दिया था। हालांकि एशियाई खेलों में क्रिकेट का भविष्य काफी खतरे में नजर आ रहा है। हालांकि इस चीज को लेकर सभी लोग काफी हैरान है क्योंकि एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) और जापानी आयोजन समिति दोनों ने इस खेल को सपोर्ट किया है।
एशियाई ओलंपिक परिषद के उप महानिदेशक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि, ‘आयोजन समिति क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है।’
हालांकि सूत्रों से पता चला है कि क्रिकेट मुकाबलों के लिए नागोया में एक बेसबॉल स्टेडियम को फिर से तैयार करने के प्रस्ताव के बावजूद लॉजिस्टिक चुनौतियों को दूर करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है।
क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल करना बहुत ही जरूरी है: जापान क्रिकेट संघ के संचालन प्रमुख एलन कुर
जापान क्रिकेट संघ के संचालन प्रमुख एलन कुर ने खेल के विकास के लिए एशियाई खेलों के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘यह बहुत ही जरूरी है कि क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल किया जाए जिससे उन लोगों के सामने भी इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्यार मिल सके जहां यह नहीं खेला जाता है। यहां पर क्रिकेट को बहुत ही छोटे खेल के रूप में देखा जाता है।’
जय शाह की अगुवाई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद संबंधित अधिकारियों से लगातार बात कर रही है। क्रिकेट की सफल लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक बोली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जय शाह दक्षिण एशिया में खेल का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर

