
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
हाल में इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलुम को, टीम का नया व्हाइट बाॅल कोच भी नियुक्त किया गया है। हालांकि, इंग्लैंड टीम में वह यह जिम्मेदारी जनवरी 2025 से संभालेंगे और जोस बटलर के साथ मिलकर काम करेंगे।
हालांकि, अब मैकुलम की अनुपस्थिति में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने Marcus Trescothick को इंग्लैंड का व्हाइट बाॅल क्रिकेट में अंतिरम कोच नियुक्त किया है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान टीम के साथ मौजूद हैं।
तो वहीं इस सीरीज से पहले लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में इंग्लैंड के कप्तान, जोस बटलर पिंडली की चोट से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। बटलर की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान हरफनमौला हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। दूसरी ओर, अब ब्रूक ने टीम के नए अंतरिम कोच Marcus Trescothick को लेकर कहा है कि उनका और मेरा नजरिया ब्रेंडन मैकुलम के प्रति काफी समान है।
हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में हैरी ब्रूक ने कहा- मुझे लगता है कि किसी पाॅइंट पर यह सब एक में मिल जाएगा। यह सब काफी हद तक समान रूप से खेला जाने वाला है। हम खेल को जिस भी तरीके से खेलना चाहते हैं, उस पर हमारे समान सिद्धांत होंगे, बैज (ब्रेंडन मैकुलम) के कार्यभार संभालने से पहले ही इसे टीम के सामने रखने की कोशिश की जाएगी।
हैरी ने आगे कहा- मैंने उनसे (मैकुलम) ज्यादा बात नहीं की है। उन्होंने इसे मुझ पर और ट्रेस (Marcus Trescothick) पर छोड़ दिया है, लेकिन मेरा और ट्रेस का नजरिया ब्रेंडन मैकुलम के प्रति काफी समान हैं। हम वहां जाकर, मैच खेलकर दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। विकेट लेने की कोशिश करना चाहते हैं। मैदान पर जितना हो सके खेल को प्रभावित करने की कोशिश करना चाहते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

