
Team India (Photo Source: X)
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) फाइनल के नजरिए से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहती है तो वह एक कदम और डब्ल्यूटीसी फाइनल की ओर बढ़ा लेगी।
वहीं इस सीरीज में एक हार से रोहित शर्मा एंड कंपनी को तगड़ा नुकसान हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच हारते ही भारत के सिर से WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज भी छिन जाएगा। IND vs BAN टेस्ट सीरीज से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या फर्क पड़ेगा, आइए हम आपको बताते हैं।
आपको बता दें कि, WTC पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ ठीक उनके पीछे दूसरे नंबर पर है। अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ इस सीरीज में एक भी जीत मिलती है तो इससे ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा हो सकता है। पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी।
अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ता है तो उनके खाते में 59 प्रतिशत होंगे। वहीं मेहमान टीम भारत को 0-2 से सीरीज हराती है तो टीम इंडिया के खाते में 56 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे। हालांकि ऐसा होना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। इसके अलावा अगर सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहते हैं तो भी भारत को नुकसान होगा, इस स्थिति में टीम इंडिया के खाते में 62.12 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज का WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर
सीरीज 0-1 से हार, भारत के पास 59 प्रतिशतअंक
सीरीज 0-2 से हार, भारत के पास 56 प्रतिशत अंक
सीरीज 1-1 से ड्रॉ, भारत के पास – 65.15 प्रतिशत अंक
सीरीज 1-0 से जीत, भारत के पास – 68.18 प्रतिशत अंक
सीरीज 2-0 से जीता भारत के – 74.24 प्रतिशत अंक
सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे तो- 62.12
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

