Skip to main content

ताजा खबर

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अपनी तूफानी पारी से बनाया अविश्वसनीय टी20 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार और क्रिस गेल को भी पछाड़ा

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अपनी तूफानी पारी से बनाया अविश्वसनीय टी20 रिकॉर्ड सूर्यकुमार और क्रिस गेल को भी पछाड़ा

Travis Head (Source X)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को खेला गया था। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हराया और तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मेजबान पहले टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने यह पारी 256.52 के स्ट्राइक रेट से खेली। अपनी इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि हेड का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में 2024 में जबरदस्त रहा है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बहुमूल्य रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 256.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले हेड ने भारत के सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज 2024 में टी20 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल उन्होंने अभी तक 181.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने 182.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

एक साल में सबसे ज्यादा टी20 स्ट्राइक रेट (कम से कम 1000 रन)

182.12 – आंद्रे रसेल (2019)
181.36 – ट्रेविस हेड (2024)
177.09 – ल्यूक रोन्ची (2017)
175.99 – सूर्यकुमार यादव (2022)
174.93 – फिन एलन (2021)
174.67 – क्रिस गेल (2011)
172.71 – ऋषभ पंत (2018)
172.21 – हेनरिक क्लासेन (2023)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया

मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 37 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3.3 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके जबकि साकिब महमूद ने तीन ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लियम लिविंगस्टोन ने तीन विकेट झटके।

जवाब में मेजबान 151 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने 37 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान फिल साल्ट 20 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन ने 18 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने तीन विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...