
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
इस समय दिलीप ट्रॉफी 2024 का राउंड 2 का महत्वपूर्ण मुकाबला इंडिया B और इंडिया C के बीच आनंदपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मात्र दो गेंदें खेल कर रिटायर्ड हर्ट हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने इस मैच की अपनी पहली गेंद पर मुकेश कुमार के खिलाफ चौका जड़ा।
हालांकि अगली ही गेंद खेलने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इस मैच का कवरेज बहुत ही लिमिटेड है और इसी वजह से यह नहीं पता चल पाया है कि ऋतुराज गायकवाड़ को चोट कहां लगी है और कैसे लगी है। हालांकि तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि यह चोट ज्यादा गंभीर न हो और ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड़ के वापस पवेलियन लौटने के बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने खबर लिखे जाने तक साई सुदर्शन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है।
पिछले हफ्ते इंडिया C ने इंडिया D के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी 2024 का अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में इंडिया C ने इंडिया D को चार विकेट से हराया। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम की ओर से पहली पारी में सिर्फ पांच रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल नहीं किया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है और अनुभवी बल्लेबाज उस टेस्ट सीरीज में भाग जरूर लेना चाहेंगे।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

