
Nahid Rana (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी गेंदबाजी से तमाम फैंस का दिल जीता था। अब भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी यह युवा तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण प्रदर्शन करना चाहेगा।
बता दें, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस टेस्ट सीरीज में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में नाहिद राणा ने 44 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था और घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें नाहिद राणा ने कहा है कि, ‘भारतीय सीरीज के लिए हम तैयार हैं। हमने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। जितनी अच्छी हम ट्रेनिंग करेंगे उतना बेहतर हम मैच में प्रदर्शन कर पाएंगे। भारत काफी अच्छी टीम है लेकिन जो भी टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वो जीतेगी। हम लोग देखेंगे यह कहां जाता है।’
मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा: नाहिद राणा
नाहिद राणा ने आगे कहा कि, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा। गति ऐसी चीज है जिसकी आप उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। इसके लिए लय भी अच्छी होनी चाहिए। कभी-कभी आप लगातार एक ही गति से गेंदबाजी कर रहे होते हैं। टीम की जो योजना होगी मेरा फोकस उसी पर होगा और मैं यही चाहूंगा कि अपनी टीम को जीत दिला पाऊं।’
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और भारत को उनसे तगड़ी चुनौती मिलेगी। नाहिद राणा के पास गति भी है और वो भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

