
Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)
Smriti Mandhana on favorite Indian Batsman: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने हाल में ही अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम चुना है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू किया था। इस इंटरव्यू में जब उनसे प्रजेंटर जतिन सप्रू ने पूछा कि पुरुष टीम में आपको फेवरेट क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने रिएक्ट किया है।
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंधाना ने जिस क्रिकेटर का नाम चुना है उसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली इत्यादि का नाम शामिल नहीं हैं। मंधाना ने अपना फेवरेट क्रिकेटर पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को माना है।
देखें स्मृति मंधाना की ये वायरल वीडियो
Smriti Mandhana on admiring Virat Kohli.
– The No.18 connection!! 🙇♂️❤️pic.twitter.com/2qZiUzrPdx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024
इस वीडियो में आगे जब विराट कोहली से बातचीत के बारे में पूछा गया तो स्मृति ने कहा- हां, मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में बहुत सी बातें पूछी हैं। मैं वास्तव में जानना चाहती थी कि उनकी मानसिकता क्या है, और मेरी समस्या यह है कि मेरी बैट से पकड़, हर दौरे के बाद थोड़ी-थोड़ी बदलती रहती है। मैंने उनसी मानसिकता के बारे में पूछा और उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने मुझसे कहा-
मैं इसे अपेक्षाओं के रूप में नहीं देखता हूं। मैं बस वही करता हूं जो मेरी टीम चाहती है। इसलिए यह कुछ ऐसा है जो हमारे अंदर कहीं न कहीं है, लेकिन वह कभी बाहर नहीं आता है। यह कभी भी हमारे प्रदर्शन में सामने नहीं आता, बल्कि उनसे सुनने के बाद सामने आता है।
दूसरी ओर, आपको विराट कोहली के बारे में जानकारी दें तो अब वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हाल में ही बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की गई है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

