Skip to main content

ताजा खबर

जेपी डुमिनी को ILT20 के आगामी सीजन में शारजाह वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

JP Duminy (Pic SOurce-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को ILT20 के आगामी सीजन में शारजाह वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। एक खिलाड़ी के रूप में जेपी डुमिनी का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। जेपी डुमिनी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और घरेलू क्रिकेट में भी वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट गेंद बल्लेबाजी कोच भी है और वो SA20 के पहले सीजन में बोलैंड रॉक्स के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रह चुके हैं। अनुभवी ऑलराउंडर इस बात से काफी खुश है कि वो ILT20 के आगामी सीजन में शारजाह वॉरियर्स के धुआंधार खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक डुमिनी ने कहा कि, ‘काफी खुशी महसूस हो रही है कि मुझे शारजाह वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और आने वाली चुनौती के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। इस टूर्नामेंट में शारजाह वॉरियर्स का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। मैं ILT20 के आगामी सीजन में शारजाह टीम में और भी मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करना चाहूंगा।’

Johan Botha की जगह लेंगे जेपी डुमिनी

बता दें कि जेपी डुमिनी Johan Botha की जगह लेंगे जिन्होंने पहले दो सीजन में शारजाह वॉरियर्स की कोचिंग की थी। यही नहीं इससे पहले जेपी डुमिनी शारजाह वॉरियर्स के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इस दिग्गज ऑलराउंडर की बात की जाए तो डुमिनी ने इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी भाग लिया हुआ है।

जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 46 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32 के ऊपर के औसत और 46.28 के स्ट्राइक रेट से 2103 रन बनाए हैं। यही नहीं दिग्गज खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 199 वनडे मुकाबलों में 36.81 के औसत और 84.58 के स्ट्राइक रेट से 5117 रन जड़े हैं। जहां एक तरफ टेस्ट में डुमिनी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 166 रन है वहीं दूसरी ओर उन्होंने वनडे में 150 रन बनाए हैं। 81 टी20 में उन्होंने 126.24 के स्ट्राइक रेट से 1934 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 96 रन का रहा है।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...