
Mohammad Azharuddin And Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan अपने फैन्स को इंस्टा स्टोरी के जरिए हर एक अपडेट देते हैं, अभ्यास से लेकर अपने प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें ये बल्लेबाज इंस्टा स्टोरी पर शेयर करता है। लेकिन इस बार सरफराज ने कुछ अलग तरह की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ये बल्लेबाज हद से ज्यादा खुश नजर आ रहा है।
Sarfaraz Khan का ये बयान नहीं पढ़ा क्या आपने?
Sarfaraz Khan ने हाल ही में एक बयान दिया था, जो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से जुड़ा था। सरफराज ने कहा था कि- बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने की मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है लेकिन अगर अवसर बनता है, तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं। दरअसल, बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली की एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने वाली है, ऐसे में सरफराज खान की जगह टीम इंडिया में बनती हुई नजर नहीं आ रही है। दूसरी टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होगा।
खुशी देख रहे हो आप Sarfaraz Khan की?
*बल्लेबाज Sarfaraz Khan की इंस्टा स्टोरी हो रही है काफी ज्यादा वायरल।
*पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ नजर आए सरफराज खान।
*मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ कई तस्वीरें इस बल्लेबाज ने इंस्टा स्टोरी पर की शेयर।
*तस्वीरों को देख साफ पता चल रहा है कि अजहरुद्दीन से मिल काफी खुश हैं सरफराज।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ Sarfaraz Khan
Mohammad Azharuddin And Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
SKY के संग पक्की दोस्ती है बल्लेबाज की
सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम से घरेलू क्रिकेट सालों से साथ में खेल रहे हैं, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती पक्की और वो मैदान के बाहर भी नजर आती है। अक्सर ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए इंस्टा स्टोरी लगाते हैं और पोस्ट पर कमेंट करते हैं, हाल ही में सरफराज ने SKY के संग अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और वो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आई थी।
बड़ी पक्की दोस्ती है दोनों बल्लेबाजों में
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

