
Ahmed Shahzad (Pic Source-X)
इस समय पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और बांग्लादेश ने उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया है।
बता दें, बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 185 रनों की जरूरत है और उन्होंने पांचवें दिन के लंच ब्रेक तक दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। उन्हें अभी 63 रनों की और जरूरत है। पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया है।
अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टीम को वापसी दिलाई। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में जमकर परेशान किया। एक बार फिर से मेजबान के बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स खेले। बल्लेबाजों का बैट उनके शरीर से दूर जा रहा था। ऐसा हम टी20 या टी10 में देखते हैं। जब खिलाड़ी ऐसे आउट होता है तब कोच को उनसे सवाल पूछना चाहिए।’
यह रही वीडियो:
Pakistan is in Losing Position as Bangladesh Strikes Back🔥#PAKvsBAN #ShanMasood #PakistanCricket pic.twitter.com/7VQHuCdcij
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) September 2, 2024
अहमद शहजाद ने आगे कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में आप इन शॉट्स पर आउट हो रहे हैं। आप अपनी ही गलती से नहीं सीख रहे हैं। मुझे लगता है कि आपके पास कला ही नहीं है। या फिर आप जानबूझकर यह गलती लगातार करना चाह रहे हैं। ऐसे आप देश के लोगों के इमोशंस के साथ खेल रहे हैं।’
अहमद शहजाद ने इससे पहले कहा था कि, ‘मैं इसके लिए खिलाड़ियों को नहीं बल्कि पीसीबी को जिम्मेदार मानूंगा। क्योंकि उन्हें ही फैसला लेना थे और उन्होंने अपना काम अच्छी तरह से नहीं किया है। हम लोगों को लगा कि बांग्लादेश टीम को हम आसानी से मात दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें लगा था कि जब हम उन्हें हरा देंगे तो लोगों का गुस्सा शांत हो जाएगा।’
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

