
योगराज सिंह ने कपिल देव पर निकाली अपनी भड़ास
जी स्विच यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह युवराज सिंह पर की गई अपनी मेहनत के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपनी मां को गांव भेज दिया, पत्नी को घर से निकाल दिया। उन्होंने यह तक कहा कि अगर उनकी पत्नी युवराज सिंह को लेकर चली जाती तो वह दूसरी शादी करके एक और बेटा पैदा करेंगे और उसे क्रिकेटर बनाएंगे। योगराज दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वह क्या चीज है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कपिल देव पर अपनी भड़ास निकाली।
योगराज सिंह ने कहा, “मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज किया है, जिसको तुमने नीचे गिराया है। आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं, सलाम करती है। और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था…किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मगर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है।
आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं…उस आदमी ने जो किया वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”
कपिल देव के साथ-साथ उन्होंने एमएस धोनी को लेकर भी काफी कुछ कहा है। योगराज का ये बयान अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस स्टेटमेंट को पढ़ने के बाद काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं।
Beta
Beta feature
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

