
Cricket Highlights Today (Source X)
01 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
AUS vs IND: सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 3-1 से जीतेगा भारत बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए। कनेरिया ने इस बात पर जोर दिया कि विराट का Aura ही अलग है और बाबर उसके करीब भी नहीं आते हैं।
बाबर आजम के मौजूदा फॉर्म पर सलमान अली आगा का कहना है कि, बाबर आजम वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के रूप में आप इस फेज से भी गुजरते हैं। टीम में और भी 10 खिलाड़ी हैं जिन पर फोकस करना चाहिए।
जो रूट के 34वें टेस्ट शतक के बाद एलिस्टर कुक ने की जमकर अनुभवी बल्लेबाज की प्रशंसा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2024 महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट में अनसोल्ड रह गई हैं। सिर्फ हरमनप्रीत कौर ही नहीं बल्कि श्रेयंका पाटिल भी आगामी सीजन में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। श्रेयंका भी ड्राफ्ट में अनसोल्ड रह गई हैं।
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#Babar
बाबर आजम बिग बैश लीग ड्रॉफ्ट 2024 में अनसोल्ड रह गए हैं। बाबर खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।
#PakistanCricket #BANvPAK #WTC25
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम शानदार खेल दिखा रही है। पहली पारी में गेंदबाजों ने 193 के स्कोर पर 8 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
#Shaheen
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बिग बैश लीग ड्रॉफ्ट 2024 में अनसोल्ड रह गए, जिसके चलते वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।
#LittonDas
बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 171 गेंदों में शतक पूरा किया। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं।
Cricket Records, on This Day: आज 01 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड
1. बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने लिटन दास
लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 171 गेंदों में शतक जड़ा। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 40 पारियों में अब तक 4 शतक लगाए हैं।
WTC में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक-
4 – लिटन दास (40 पारी)
3 – मुश्फिकुर रहीम (34 पारी)
2 – मोमिनुल हक (43 पारी)
2 – नजमुल हुसैन शांतो (43 पारी)
2. श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने दिमुथ करूणारत्ने
सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिमुथ करूणारत्ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन-
12400 रन- कुमार संगकारा (233 पारी)
11814 रन- महेला जयवर्धने (252 पारी)
7698* रन- एंजेलो मैथ्यूज (197 पारी)
6978* रन- दिमुथ करुणारत्ने (178 पारी)
6973 रन- सनथ जयसूर्या (188 पारी)
3. टेस्ट में सबसे बड़ी 7वें विकेट की साझेदारी जब 6वां विकेट 30 से कम पर गिरा
165 – लिटन दास और मेहदी हसन मिराज बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024, एंट्री स्कोर: 26/6
100 – नक्रमा बोनर और जोशुआ दा सिल्वा बनाम श्रीलंका, गॉल, 2021, एंट्री स्कोर: 18/6
84 – मोइन खान और सलीम मलिक बनाम भारत, कोलकाता, 1999, एंट्री स्कोर: 26/6
68 – मार्क रामप्रकाश और स्टीव रोड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1995, एंट्री स्कोर: 27/6
54 – मार्लन सैमुअल्स और रिडले जैकब्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2000, एंट्री स्कोर: 23/6
4. लॉर्ड्स में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
7 – जो रूट (40 पारी)
6 – ग्राहम गूच (39 पारी)
6 – माइकल वॉन (19 पारी)
5 – केविन पीटरसन (25 पारी)
5 – एंड्रयू स्ट्रॉस (31 पारी)
Cricket Highlights, On This Day: 01 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?
सोफी डिवाइन का जन्म
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की व्हाइट बॉल कप्तान सोफी डिवाइन का जन्म 1 सितंबर, 1989 में हुआ था।
आमिर इलाही का जन्म
आमिर इलाही का जन्म 1 सितंबर, 1908 को लाहौर में हुआ था। वे उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट खेले हैं।
इंग्लैंड में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का अंतिम दिन
1939 में 1 सितंबर का दिन इंग्लैंड में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का अंतिम दिन था, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 6 वर्षों तक इस पर प्रतिबंध लगाया गया था।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

