
Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
एक समय Deepak Chahar टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे, लेकिन खराब फिटनेस के कारण इस समय दीपक के करियर पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इसे लेकर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं है। इस बीच चाहर खाली समय में मस्त मौज काट रहे हैं और इसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर दिखा है।
कैसा रहा है टीम इंडिया से Deepak Chahar का प्रदर्शन?
Deepak Chahar ने साल 2018 में टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी टीम से अंदर-बाहर होता रहा। अभी तक भारतीय टीम से दीपक ने 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 16 विकेट हैं और 2 अर्धशतक हैं। वहीं 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस खिलाड़ी ने 31 विकेट लिए हैं, साथ ही IPL के 81 मैचों में चाहर ने 77 विकेट अपने नाम किए हैं।
Deepak Chahar के लिए शौक बड़ी चीज है
*Deepak Chahar ने हाल ही में शेयर की है इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में दीपक ने हाथ में पकड़ा हुआ है घेवर का छोटा टुकड़ा।
*साथ ही गेंदबाज ने तस्वीर पर लिखा है- फेवरेट, दिख रहे हैं काफी ज्यादा खुश।
*चाहर ने लंबे समय बाद शेयर की है इंस्टा स्टोरी, जल्द ही करेंगे मैदान पर वापसी।
Deepak Chahar ने शेयर की है ये इंस्टा स्टोरी
Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
हाल ही में पोस्ट की थी एक तस्वीर भी
A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)
अब खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
दीपक ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। ऐसे में अब अगर दीपक को भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा और फिर वो टीम इंडिया में अपनी जगह फिर से बना पाएंगे। दूसरी ओर दीपक गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कमाल की करते हैं, जिसे देखते हुए ये खिलाड़ी गंभीर का फेवरेट बन सकता है और जल्दी चाहर की टीम में वापसी भी हो सकती है। वैसे दीपक चाहर ने शुरूआत से अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से खेला है और वो उत्तरप्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

