
Babar Azam (Pic Source-X)
इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए थे। बाबर आजम का विकेट बांग्लादेश के शानदार तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम ने झटका था।
बता दें, बाबर आजम पहली बार अपने घर में 0 पर आउट हुए थे। अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपना पक्ष रखा है। बासित अली का मानना है कि बाबर आजम और विराट कोहली दुनिया के दो ऐसे बल्लेबाज है जो जब भी जल्दी आउट होते हैं तब लोग उनके बारे में बोलना शुरू कर देते हैं।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जब भी बाबर आजम आउट होते हैं तो दुनिया उनके बारे में बोलना शुरू कर देती है। ऐसे सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं विराट कोहली और बाबर आजम। जब यह दोनों खिलाड़ी शतक जड़ते हैं तब उनकी प्रशंसा की जाती है लेकिन जब यह खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो उनकी आलोचना भी की जाती है। श्रीलंका सीरीज में जब विराट कोहली तीनों मैच में आउट हुए थे तब हमने ऐसा देखा था।’
शान मसूद के विवादित आउट पर बासित अली ने अपना पक्ष रखा
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 16 रन के भीतर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। इस मैच में शान मसूद के आउट को लेकर काफी विवाद भी हुआ। दरअसल शोरीफुल इस्लाम की एक गेंद शान मसूद के पैड से लगकर विकेटकीपर लिटन दास के पास गई और उन्होंने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा।
फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया जिसके बाद बांग्लादेश टीम ने डीआरएस की मांग की। रीप्ले में देखा गया कि पैड और बल्ला काफी नजदीक थे और जब गेंद शान मसूद के बल्ले के पास से गई तो अल्ट्राएज में Spike देखी गई। तीसरे अंपायर ने इस फैसले को बदला और पाकिस्तान टीम के कप्तान को आउट करार दिया गया।
इसको लेकर बासित अली ने कहा कि, ‘शान मसूद नॉटआउट थे। मुझे नहीं मतलब कि लोग क्या कह रहे हैं लेकिन गेंद बल्ले से मिस हुई थी। यह पैड से लगी थी। शान मसूद से एक गलती हुई कि वो पीछे मुड़कर देख रहे थे जब गेंद मिस हुई और यही वजह है कि तीसरे अंपायर को भी आउट देने का मौका मिल गया।’
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

