
Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
क्रिकेट की करीब 128 साल बाद एक बार फिर से ओलंपिक में वापसी होने वाली है। गौरतलब है कि हाल में ही कुछ समय पहले इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने साल 2028 में लास एंजलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल कर लिया है।
दूसरी ओर, अब लास एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का बड़ा बयान सामने आया है। कमिंस का कहना है कि उस समय तक वह 35 के हो जाएंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह ओलंपिक में हिस्सा ले पाएंगे।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में फाॅक्स स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा- ओलंपिक देखना, हम सभी को उत्साहित कर गया है। आप ठीक बीच में इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। मुझे उस तरफ (LA28 पर) रहना अच्छा लगेगा। मुझे लगता है कि मेरी उम्र उस समय 35 या उसके आस-पास होगी, इसलिए उम्मीद है कि मैं अभी भी वहीं या उसके आस-पास ही रहूंगा।
कमिंस ने आगे कहा- ईमानदारी से कहूं तो अभी, यह बहुत दूर महसूस होता है। हो सकता है कि एक बार जब हम करीब पहुंचें और इसमें निर्माण शुरू करें, तो हर कोई थोड़ा अधिक उत्साहित होने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।
दूसरी ओर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओलंपिक में क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की लास एंजलिस में ओलंपिक करवाने वाली कमिटी से, दो साल की लगातार चर्चा के बाद ही शामिल किया है। इस बार यह पुरुष और महिला श्रेणी में खेला जाएगा।
सभी मैच आगामी ओलंपिक में टी20 फाॅर्मेट में खेले जाएंगे। तो वहीं इसके बाद क्रिकेट खेल के विश्व पटल पर और ज्यादा प्रसिद्ध होने की संभावना है। देखने लायक बात होगी कि आगामी ओलंपिक में कौनसी टीमें गोल्ड, सिल्वर और ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम करेंगी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

