
Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने सभी टीमों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की है। यही वजह है कि अब रोहित शर्मा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
हाल ही में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने तीन मैच में 157 रन बनाए थे। तमाम लोगों ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की थी। आईसीसी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग साझा की है जिसमें पहले स्थान पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम है। उनकी इस समय 824 रेटिंग है। इस लिस्ट में बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है।
🚨 ROHIT SHARMA ACHIEVES CAREER JOINT BEST ICC RANKINGS..!!! 🚨
– The Hitman moves to No.2 position in the ICC ODI Rankings. 🇮🇳 pic.twitter.com/RUyDTCTVVv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2024
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है और वो अब तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। जहां रोहित शर्मा की रेटिंग 765 है वहीं शुभमन गिल की रेटिंग 763 है।
विराट कोहली चौथे पायदान पर है
बता दें, भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अब नंबर चार पर हैं। उनकी रेटिंग में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है। कोहली की रेटिंग अब 746 की हो गई है। इतनी ही रेटिंग आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टैक्टर की है। वे भी कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर चार पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 728 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर बने हुए हैं। डेविड वार्नर 723 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर बने हुए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 708 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर आ गए हैं।
इस लिस्ट में 9वें पायदान पर इंग्लैंड के डेविड मलान है जिनकी रेटिंग 707 है। अब इस साल भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेलना है। हालांकि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है और उस टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

