
Charith Asalanka (Image Credit- Twitter X)
7 अगस्त, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने बड़ी जीत हासिल करते हुए, मुकाबले को 110 रनों से अपने नाम किया।
तो वहीं इस जीत के बाद श्रीलंका ने ना सिर्फ वनडे सीरीज को अपने नाम किया, बल्कि 27 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया है। दूसरी ओर, अब श्रीलंका की इस जीत पर श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का बड़ा बयान सामने आया है।
चरिथ असलंका ने दिया बड़ा बयान
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद आधिकारिक ब्राॅडकास्टर के साथ चर्चा करते हुए असलंका ने कहा- मैं इस समय एक खुश कप्तान हूं। टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही की हैं।
हम सभी जानते थे कि वे एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम हैं और हम अपनी ताकत का समर्थन करना चाहते थे, स्पिन हमारी ताकत थी और हमने इसका समर्थन किया। वे अभी अच्छे मूड में हैं और हमारे कोच (सनथ जयसूर्या) बहुत सक्रिय हैं। लड़कों ने वास्तव में टीम के माहौल का आनंद लिया।
दूसरी ओर, श्रीलंका के भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या ने भी बड़ा बयान दिया है। जयसूर्या ने मैच के बाद कहा- यह बहुत लंबा इंतजार था क्योंकि वह सीरीज मैंने 1997 में खेली और उस सीरीज में काफी रन बने थे।
वह आखिरी सीरीज थी जो हमने भारत के खिलाफ जीती थी। 27 साल बाद मैं टीम का हिस्सा हूं और मैं इन लड़कों का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। वे खिलाड़ियों का एक बहुत अच्छा ग्रुप हैं और प्रतिभाशाली है और पूरे देश ने देखा होगा कि हम क्या कर सकते हैं।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

