
Perth’s Optus Stadium (Image Credit- Twitter X)
साउथ ऑस्ट्रेलिया में हाल में ही एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। इस स्टेडियम का नाम ऑप्टस स्टेडियम है। साथ ही इस स्टेडियम में पर्यटक और फैंस को लुभाने के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया की पर्यटन मंत्री रीटा सैफोटी (Rita Saffioti) ने एक फ्रेंडली आईपीएल मैच की मेजबानी की पेशकश की है।
इस फैसले के बाद स्टेडियम में ना सिर्फ घरेलू फैंस, बल्कि देश से बाहर मौजूद भारतीय फैंस को भी लुभाने की कोशिश की गई है। पर्यटन मंत्री की इस पहल को विशेष रूप से भारत से अधिक फैंस को आकर्षित करने की एक व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है।
तो वहीं इस बात घोषणा रीटा सैफोटी ने हाल में स्टेडियम के पर्यटन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट की मेजबानी में हुए एक प्रोग्राम में की है। गौरतलब है कि पर्थ के आस-पास का क्षेत्र भारतीय पर्यटकों को खासा लुभाता है। इस वजह से अगर स्टेडियम में आईपीएल का कोई मैच आयोजित होता है, तो यह वित्तीय तौर पर अधिक लाभ पहुंचा सकता है।
साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्यटक हैं भारतीय
साथ ही पिछले कुछ समय से साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय एक प्राथमिकता वाला पर्यटन बाजार बन गया है। मार्च 2024 के अंत में करीब 34 हजार के लगभग भारतीय पर्यटक यहां घूमने पहुंचे थे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को करीब 128 मिलियर अमेरिकी डाॅलर का फायदा पहुंचा है।
साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 2019 के बाद से भारत को अपने 11वें से 7वें सबसे बड़े पर्यटन बाजार में उभरते हुए देखा है, जो साउथ ऑस्ट्रेलिया में लगभग 61,000 निवासियों और 9,600 अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बढ़ते भारतीय समुदाय को संभालता है।
दूसरी ओर, साउथ ऑस्ट्रेलिया की पर्यटन मंत्री की इस पहल का नाम “ड्राइव द ड्रीम” जो नई वैश्विक सफलता को दर्शाती है। इसके अलावा इस पहल को फॉर्मूला 1 स्टार डैनियल रिकियार्डो भी सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

