
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी Suryakumar Yadav ने की थी। वहीं SKY की कप्तानी में टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था, साथ ही इस दौरान SKY की जमकर तारीफ हुई थी। दूसरी ओर लंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में सूर्यकुमार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके बाद भी वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है सामने
दूसरी ओर Suryakumar Yadav से जुड़ी कुछ बड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें एक बड़ा दावा किया गया है। इन रिपोर्ट्स की माने तो MI टीम IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सकती है, साथ ही ये भी दावा किया गया है कि हार्दिक की जगह SKY को मुंबई टीम अपना नया कप्तान बनाना चाहती है।
ये खुशी किस बात की हो रही है Suryakumar Yadav को इतनी?
*Suryakumar Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर Boomerang शेयर किया है।
*जिसमें SKY नजर आ रहे हैं GYM में, वर्क आउट की कर रहे हैं तैयारी।
*क्रिकेट से मिला है लंंबा ब्रेक, लेकिन फिर भी फिटनेस पर है पूरा फोकस।
*टी20 की कप्तानी मिलने के बाद से आई जिम्मेदारी, काफी ज्यादा खुश भी हैं।
Suryakumar Yadav की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
लंंका के खिलाफ करवाई थी गेंदबाजी
जी हां, श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर तक गया था, साथ ही उस मैच में SKY के साथ-साथ रिंकू ने भी गेंदबाजी की थी। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं इन दोनों को गेंदबाजी करता देख हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से वो सभी खिलाड़ियों को ऑलराउंडर बनाने में लग गए है। टीम इंडिया के गेंदबाज अब नेट्स में बल्लेबाजी का भी अभ्यास करते हुए नजर आ जाते हैं।
SKY ने शेयर किया था ये मजेदार पोस्ट
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

