
Ajay Devgn and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
बाॅलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल में ही अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है। तो वहीं अजय के फेवरेट क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि हमारे और आपके फेवरेट पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं।
गौरतलब है कि अजय देवगन ने हाल में ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर, फैंस के साथ एक सवाल-जबाव सेशन किया। लेकिन जब इस सेशन में अजय से उनके फाॅलोअर ने फेवरेट क्रिकेटर का नाम पूछा, तो उन्होंने कहा- उनके लिए किसी एक चुनना मुश्किल है, लेकिन उनके फेवरेट क्रिकेट एमएस धोनी हैं।
देखें अजय देवगन की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, आपको अजय देवगन के बारे में जानकारी दें तो हाल में ही उनकी नई फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हुई है। तो वहीं इसी फिल्म के प्रोमोशन को लेकर ही उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जबाव सेशन किया।
अब सिर्फ IPL में ही खेलते हुए नजर आते हैं MS Dhoni
गौरतलब है कि साल 2020 में क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के बाद से, एमएस धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही इस बात की संभावना है कि आईपीएल 2025 में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिसे उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है।
साथ ही धोनी को भारत के साथ वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है, जो विकेट के पीछे से मैच पलटने के लिए जाने जाते थे। गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों फाॅर्मेट की ट्राॅफियों को अपने नाम किया है। भारत ने धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्राॅफी 2013 को अपने नाम किया है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

