
(Image Credit- Instagram)
श्रीलंका के खिलाफ Team India ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर का एक नया प्लान काफी कारगर साबित हुआ। जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज गेंदबाजी करते हुए नजर आए, तो कुछ गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया। इस बीच टीम के स्पिनर Ravi Bishnoi ने एक फनी मीम पोस्ट शेयर किया है, जो आगे चलकर टीम इंडिया के लिए सच भी साबित हो सकता है।
पहले वाली परंपरा वापस लाने का प्रयास है Team India में
जी हां, पहले के समय Team India में एक अलग परंपरा थी, जहां हर एक बल्लेबाज गेंदबाजी करने में अपना दम दिखाता था और ऐसा हम सचिन से लेकर सहवाग को करते हुए देख चुके हैं। वहीं अनिल कुंबले से लेकर अजीत अगरकर ने भी बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया है, साथ ही दोनों के बल्लों से अहम पारियां निकली है। वहीं कुछ समय पहले बुमराह और शमी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की थी, ऐसे में अब पुरानी परंपरा को वापस लाने की तैयारी हो रही है अब।
Ravi Bishnoi के MEME पोस्ट ने दिखाया Team India का भविष्य
*Ravi ने खुद की बल्लेबाजी और रिंकू की गेंदबाजी वाली तस्वीर शेयर की।
*उस कोलाज में अक्षय कुमार की रोल स्वीच करते हुए इशारे की तस्वीर है।
*वहीं रवि ने कैप्शन में लिखा- Wrong number right nikal gaya।
*रवि का पोस्ट सही साबित होगा, जल्द सभी खिलाड़ी बन जाएंगे ऑलराउंडर।
आप भी देखो Ravi Bishnoi का ये मजेदार पोस्ट
A post shared by Ravi Bishnoi (@bishnoi6476)
भारतीय टीम में अलग ही खेल चल रहा है
दूसरी ओर इस समय टीम इंडिया के अभ्यास सत्र मेंं अलग ही खेल चल रहा है, जहां कुलदीप यादव से लेकर हर्षित राणा को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। वहीं इस दौरान श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे, तो आने वाले वक्त में आपको शायद ये भी हो सकता है कि कई और बल्लेबाज मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आ जाए।
ये वीडियो आया है टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

