
Rinku Singh (Photo Source: X)
1) “मैं कप्तान नहीं बनना चाहता”, SL के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने क्यों दिया ऐसा बयान
श्रीलंका सीरीज से पहले सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्मेट के लिए भारत का रेगुलर कप्तान नियुक्त किया था। और सूर्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया। सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां भारत को सुपर ओवर में जीत मिली। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह कप्तान नहीं बनना चाहते हैं। वो लीडर बनना चाहते हैं।
2) जब रिंकू और सूर्या की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज, आखिरी 12 गेंदों पर कुछ ऐसे पलटा मैच
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। मंगलवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए इस मुकाबले में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस ने शायद पहले कभी नहीं देखा था। इस मैच में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर डालने आए, जिसमें उन्होंने लगातार दो विकेट चटकाए। वहीं उन्होंने 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमाया। उस ओवर में रिंकू ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं आखिरी ओवर खुद कप्तान करने आए और उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ये दोनों ओवर इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
3) 2011 में वर्ल्ड कप खेलने वाला यह क्रिकेटर अब दो वक्त की रोटी के लिए चलाता है बस, ऐसे हुआ बर्बाद
क्रिकेट एक लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध खेल है। इस खेल से क्रिकेटर न सिर्फ दुनिया भर में नाम और शोहरत हासिल करते हैं, बल्कि बेशुमार दौलत भी कमाते हैं। कुछ खिलाड़ी बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो कुछ मैच खेलने के बाद गायब हो जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv)। सूरज रणदीव ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 43 विकेट है। वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मैच खेले और 36 विकेट लिए, जबकि 7 T20I में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं। Suraj Randiv ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
4) VIDEO: रिंकू सिंह को विकेट मिलता देख सबसे ज्यादा खुश हुए थे हेड कोच गंभीर, उनका मिलियन डॉलर रिएक्शन हुआ वायरल
तीसरे टी-20 में श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। सूर्यकुमार के पास मोहम्मद सिराज का एक ओवर बचा था और शिवम दुबे भी विकल्प में थे, लेकिन उन्होंने गेंद रिंकू सिंह को सौंपी। रिंकू ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा को आउट कर दिया। टी-20 इंटरनेशनल में यह रिंकू सिंह का पहला विकेट था। रिंकू जब बॉलिंग करने आए थे, तो गौतम गंभीर काफी ज्यादा टेंशन में दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने दूसरी गेंद पर विकेट लिया, गंभीर अपनी हंसी को नहीं रोक पाए और अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
5) बतौर कप्तान अपने पहले सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, अब सिर्फ विराट से हैं पीछे
श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलने के साथ ही सूर्या ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं। आपको बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भारत के लिए बतौर कप्तान विराट कोहली ने जीते हैं। विराट कोहली ने तीन बार ये अवॉर्ड जीता है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अभी तीन सीरीज में कप्तानी की है और दो सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं।
6) Rohit Sharma Photoshop Belly fat: क्या रोहित शर्मा ने पेट छुपाने के लिए फोटोशॉप की अपनी इमेज- Fact Check
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में से एक होने के बावजूद, बार-बार अपनी फिटनेस को लेकर फैंस का निशाना बनते हैं। वह अक्सर अपने ‘भारी शरीर’ के लिए ट्रोल होते रहे हैं। लेकिन इन सबसे बचने के लिए उन्होंने एक तरकीब लगाई और बुरी तरह फंस गए। दरअसल, भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान Rohit Sharma एक फोटोशॉप्ड तस्वीर के कारण खबरों में आ गए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने पतला दिखने के लिए खुद अपनी तस्वीर फोटोशॉप की?
7) जय शाह की जगह लेने की तैयारी कर रहे हैं मोहसिन नकवी, बन सकते हैं ACC के अगले अध्यक्ष
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी बन सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को रोटेशन नीति के तहत एसीसी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है। एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह हैं।
8) हार्दिक को पसंद नहीं आएगा Rohit Sharma का ये पोस्ट, SKY की कप्तानी को बेस्ट बता गए हिटमैन
Rohit Sharma अब लंबे ब्रेक के बाद फिर से मैदान पर नजर आने वाले हैं, जहां हिटमैन लंका के खिलाफ आपको वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है, वो भी 3-0 से। उसके बाद हिटमैन ने टीम के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे लेकर लोगों ने अपनी तरफ से अलग-अलग मतलब निकालने शुरू किए हैं अब।
9) पत्थर पर पत्थर मारे तो चिंगारी निकलती, अरे Rishabh Pant ने क्या बवाल Reel पोस्ट कर डाली
हर दिन के साथ Rishabh Pant के सोशल मीडिया पोस्ट गजब के होते जा रहे हैं, जो हद से ज्यादा ही वायरल हो जाते हैं। टीम इंडिया की जीत के बाद जो रील वो शेयर करते हैं, खासकर वो काफी वायरल होती है। अब ऐसा की कुछ फिर से पंत ने कर दिया है, जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी ने ऐसी मजेदार रील वीडियो पोस्ट की है जिसे आप एक बार नहीं बार-बार देखना पसंद करेंगे।
10) गजब की एक्टिंग करते हैं Rinku Singh, देखो Fielder of the Series का मेडल मिलने के बाद क्या किया
मैदान पर बल्लेबाज Rinku Singh की तेजी देखने लायक होती है, फिर चाहे वो रन लेते हुए हो या फिर Fielding के दौरान हो। ये खिलाड़ी काफी कम गलती करता है, जिसका इनाम एक बार फिर से रिंकू को मिला है। इससे जुड़ा टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रिंकू की नौटंकी देखने को मिल रही है और इस बार खास मेडल टीम से जुड़े नए सदस्य ने दिया है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

