
Renuka Thakur Singh (Image Credit- Twitter X)
Womens Asia Cup 2024, 1st Semi Final IND-W vs BAN-W: जारी वूमेन एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आज 26 जुलाई, शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश (IND-W vs BAN-W) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच रंगगिरी दाबुंला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल कर, फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तो वहीं भारत को यह मैच जिताने में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से नवाजा गया।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई, और विरोधी टीम के 3 अहम विकेट झटके। रेणुका ने भारत को पहला विकेट पहले ही ओवर में दिलाया और उसके बाद तीसरे ओवर में एक विकेट निकाला और फिर पांचवें ओवर में ही 1 विकेट निकालकर, विरोधी टीम के टाॅप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया।
Renuka Thakur Singh’s superb spell against Bangladesh in the Women’s T20 Asia Cup semi-final earned her the Player of the Match award. pic.twitter.com/9m0kUyQH9u
— CricTracker (@Cricketracker) July 26, 2024
भारत बनाम बांग्लादेश वूमेन एशिया कप सेमीफाइनल मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 80 रन ही बना पाई।
टीम के लिए कप्तान निगर सुल्ताना ने सिर्फ 32 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो अंत में शाॅर्ना अख्तर 19* रन बनाकर नाबाद रही। भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका के तीन विकेट के अलावा, राधा यादव को 3 और पूजा वस्त्रकर व दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब भारतीय टीम बांग्लादेश से मिले 81 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे बिना कोई विकेट गंवाए 11 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 26* और स्मृति मंधाना 55* रन बनाकर नाबाद रही।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

