
Mohammed Shami and Inzamam-Ul-Haq (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस बयान में शमी ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी व सेलेक्टर इंजमाम उल हक पर सवालिया निशान खड़ा किया था। शमी का कहना था कि टीम में अपने भतीजे इमाम उल हक के सेलेक्शन को लेकर वह पक्षपाती हुए थे।
शमी ने यह बयान शुभांकर मिश्रा के एक पाॅडकास्ट में बात करते हुए कहा- मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों (भारत) को निशाना बनाना क्यों जरूरी लगता है। अपने सेलेक्शन में सुधार करें, और एक अच्छी टीम भेजें। वे यह कर सकते हैं, क्योंकि प्रतिभा उनमें मौजूद है। लेकिन वे एक काम करें, यदि आप व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर टीम चलाना चाहते हैं, तो इसे एक पारिवारिक टीम बना दें।
दूसरी ओर, अब शमी का यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सलमान बट को पसंद नहीं आया है, और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बट का कहना है कि इमाम का सेलेक्शन उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है, ना कि उनके चाचा सेलेक्टर थे इसलिए।
सलमान बट ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मोहम्मद शमी के इस रिएक्शन के बाद सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- पाकिस्तान को रिश्तों और दोस्ती के आधार पर टीमें नहीं चुननी चाहिए। मोहम्मद शमी की टिप्पणी इंजमाम उल हक को ही निशाना बनाते हुए की गई थी। लेकिन मुझे लगता है कि उनके बारे में व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर टीम चुनने वाला बयान गलत है।
बट ने आगे कहा- यह गलत बयान है, क्योंकि अगर आप इमाम के रिकाॅर्ड्स को देखें तो वह अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान टीम में आया था, नाकि किसी रिश्ते की वजह से। प्रदर्शन फ्लाॅप होने के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया था। शमी की इंजमाम पर टिप्पणी मर्यादा के विपरीत थी, और उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की

