
Kuldeep And Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
ऑलराउंडर Ravindra Jadeja इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी ज्यादा ही एक्टिव है। इसी कड़ी में जडेजा हर दिन कोई ना कोई नया पोस्ट शेयर करते रहते हैं, इस बीच उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें उनके साथ टीम इंडिया का एक साथी खिलाड़ी नजर आ रहा है।
वनडे टीम से हुई Ravindra Jadeja की छुट्टी
Ravindra Jadeja टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, दूसरी ओर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था। लेकिन वनडे टीम में सर जडेजा को नहीं चुना गया, दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा का वनडे करियर जल्द ही खत्म हो सकता है और वो शायद टीम इंडिया से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेले। वैसे गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
साथी स्पिनर की काफी याद आ रही है Ravindra Jadeja को
*इन दिनों इंस्टाग्राम पर Ravindra Jadeja काफी ज्यादा एक्टिव हैं।
*इसी कड़ी में जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के साथ तस्वीर शेयर की है।
*तस्वीर में जडेजा नजर आ रहे हैं साथी स्पिनर कुलदीप यादव के संग।
*टी20 वर्ल्ड कप के दौरान की है शायद ये तस्वीर, कुलदीप ने की री-शेयर।
Ravindra Jadeja ने ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है
Kuldeep And Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं जडेजा इंस्टा पर
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
IPL की कप्तानी में रहे थे सुपर फ्लॉप
दूसरी ओर साल 2022 में जडेजा ने CSK टीम की कप्तानी की थी, लेकिन वो कप्तानी में सुपर फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में बीच सीजन में जडेजा की जगह फिर से धोनी कप्तान बने थे और उस साल CSK टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिसके बाद जडेजा कभी भी टीम के कप्तान नहीं बने, वहीं साल 2023 में उन्होंने टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। तो इस साल गायकवाड़ ने CSK की कप्तानी की थी, लेकिन टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

