
Pat Cummins & Nathan Lyon (Photo Source: Getty Images)
टी20 विश्व कप के बाद पैट कमिंस के क्रिकेट से ब्रेक लेने की उम्मीद थी और इसे ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज का नाम Squad में शामिल नहीं किया। ऐसे में कमिंस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के दूसरे संस्करण में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलने का फैसला किया है। यह फैसला टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली की योजनाओं से मेल नहीं खाता है।
इस बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने पुष्टि की कि कमिंस का MLC में शामिल होना एक खास बात है और उनका मानना है कि कुछ अतिरिक्त दिन खेलने से उनके क्रिकेट को कोई नुकसान नहीं होगा।
पैट कमिंस के इस फैसले पर क्या है जॉर्ज बेली का कहना?
जॉर्ज बेली का मानना है कि पिछले 12 महीने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के लिए कठिन रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एशेज और फिर वनडे विश्व कप, आईपीएल और टी20 विश्व कप में सभी मैच खेले। MLC के बाद बेली को उम्मीद है कि कमिंस ब्रेक लेंगे और Summer की तैयारी करेंगे, जिसमें भारत पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भाग्य तय कर सकता है।
“पैट कमिंस को लेकर जो भी फैसले किए जा रहे हैं हम उसके लिए लगभग 12 महीनों से योजना बना रहे थे। जिस सीरीज को हम प्राथमिकता दे रहे हैं उसके लिए हमारे लीडर का मानसिक तौर पर भी फिट होना बेहद ही जरूरी है। उनके MLC लीग में खेलने से हमें कोई दिक्कत नहीं है और न ही हमारे प्लान में कोई चेंज है। बस 18-20 दिनों की बात है फिर कप्तान और टीम बनाए गए प्लान के हिसाब से चलेगी”
आपको बता दें कि, यहां बेली भारत के खिलाफ सीरीज की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि टीम प्लान के मुताबिक पैट कमिंस को रेस्ट दिया जा रहा है और वह भारत दौरे के समय वापसी करेंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

