भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2015 में अपने टी20 डेब्यू के बाद से वह 9 वर्षों में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 28 टी20 और 16 वनडे मैच ही खेल पाए हैं।
हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में उनका सेलेक्शन हुआ था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें टीम इंडिया की ओर से लगातार टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। तो वहीं इन 3 खिलाड़ियों के जाने के बाद संजू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
1. ऋषभ पंत के पास संजू से ज्यादा मौके

बता दें कि इस समय तीनों फाॅर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की फर्स्ट चाॅइस विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। तो वहीं जब उनका कार एक्सीडेंट हो गया था, तो इस बात की उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन का चयन होगा, लेकिन आईपीएल 2024 में दमदार वापसी के बाद, एक बार फिर वे सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, जब बात भारतीय टीम की आती है, तो खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में पंत के पास खुद को साबित करने का काफी मौके हैं, लेकिन उनकी तुलना में संजू के साथ ऐसा नहीं है। पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 74 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.70 की औसत और 126.55 के स्ट्राइक रेट से मात्र 1158 रन बनाए हैं।
पंत का डेब्यू संजू के डेब्यू के तीन साल बाद हुआ था, लेकिन फिर उन्हें ज्यादा मौके मिले। लेकिन इस समय भारतीय मैनेजमेंट टेस्ट और वनडे में पंत और टी20 क्रिकेट में मैनेजमेंट संजू की ओर देख सकता है।
2. रोहित-विराट की अनुपस्थिति में भारत को संजू जैसे किसी अनुभवी की तलाश

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खेल के सबसे फाॅर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। हालांकि, दोनों एक-दो साल और क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट को जल्द खत्म करने का फैसला किया।
इन दो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन जैसे किसी अनुभवी खिलाड़ी की तलाश होगी, जो जरूरत आने पर पारी को एंकर करने के साथ टीम के लिए तेजी से रन भी बना सके। संजू में यह काबिलियत कूट-कूट के भरी है, जिसकी झलक वह वर्षों से आईपीएल में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
3. कप्तानी बेहतर विकल्प

बता दें कि साल 2021 से संजू सैमसन लगातार राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आए हैं, तो वहीं संजू की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस दौरान 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, जबकि 1 बार फाइनल में भी जगह बनाई।
संजू के इस प्रदर्शन से यह बात सही साबित होती है कि वह टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, मैनेजमेंट की कप्तान के तौर पर पहली पसंद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे, लेकिन अगर वह टीम के साथ किसी वजह से अनुपलब्ध रहते हैं, तो संजू टीम की कमान संभाल सकते हैं।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

