
ZIM vs IND (Pic Source-X)
आज यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिंबाब्वे और भारत के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 23 रनों से अपने नाम किया। इसी जीत के साथ भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, मेजबान के खिलाफ भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट होकर 182 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी और यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के बीच पहला विकेट के लिए 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 36 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरे टी20 में शतक बना चुके अभिषेक शर्मा तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
दो विकेट लगातार अंतराल में गिरने के बाद कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां एक तरफ कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
इन दोनों ने मेजबान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। इन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी ही इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट रही। जिंबाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट झटके।
भारत ने तीसरा टी20 मैच अपने नाम किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से वो इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। टीम की ओर से Dion Mayers ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
Dion Mayers के अलावा बाकी सब खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। Clive Madande ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि सिकंदर रजा 15 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। वाशिंगटन सुंदर के अलावा आवेश खान ने दो विकेट अपने नाम किए।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

