
Rachin Ravindra (Pic Source-Twitter)
पिछले सीजन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) अपना पहला न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने उन 20 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें यह सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट मिला है। इस लिस्ट में रचिन के अलावा 4 और खिलाड़ी शामिल है, जिनके नाम ने सभी को चौंकाया है।
साथ ही बता दें कि इस काॅन्ट्रैक्ट में पूर्व कप्तान केन विलियमसन का नाम देखने को नहीं मिला है। तो वहीं जिन चार और खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है, उसमें वेलिंगटन की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज बेन सीर्स, केंटनबैरी के विल ओ रूर्क और ऑटेगो के जैकब डफी शामिल हैं।
साथ ही बता दें कि रचिन रवींद्र को यह काॅन्ट्रैक्ट मिलना, कहीं ना कहीं शामिल ही था, क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल में कीवी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। वह वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर थे, रवींद्र ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए थे। इसके अलावा वह जनवरी 2023 में आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड भी जीतने में सफल रहे थे।
साथ की इसके कुछ महीने बाद रचिन रवींद्र ANZ न्यूजीलैंड क्रिकेट अवाॅर्ड्स में सर रिचर्ड हेडली मेडल जीतने वाले, सबसे युवा कीवी खिलाड़ी बने थे। तो वहीं अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद एक बाद फिर से उनके कंधों पर खुद को साबित करने का बोझ होगा।
इन 20 खिलाड़ियों को मिला न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट
फिन एलन, टाॅम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैंपमैन, डेवाॅन काॅन्वे, जैकब डफी, मैच हेनरी, कायल जैमिंसन, टाॅम लाथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सीर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

