
Ritika Rohit & Rahul Dravid (Photo Source: Insta)
टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के साथ खत्म हो गया है। राहुल द्रविड़ करीब तीन साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे। बीसीसीआई ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्ति किया है। कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची।
लेकिन उनकी सबसे बड़ी जीत पिछले महीने आई, जब वेस्टइंडीज ने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इस बीच रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”बहुत सारी इमोशंस, आप हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं। आपकी कमी बहुत महसूस होगी। मुझे लगता है कि, सैमी सबसे ज्यादा आपको मिस करेगी।”
रोहित शर्मा ने भी लिखा था राहुल द्रविड़ के लिए दिल की बात
आपको बता दें इससे पहले रोहित शर्मा ने भी राहुल द्रविड़ के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा कि, रोहित ने कहा, ”मैं बचपन से ही अरबों अन्य लोगों की तरह आपका सम्मान करता हूं। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला।
मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं हर याद को संजोकर रखूंगा। आपकी कई उपलब्धियों में इसकी (वर्ल्ड कप जीतने की) कमी थी। मैं बहुत खुश हूं कि हमने मिलकर इसे हासिल किया। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

