
Virat Kohli and Sunil Chhetri. (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री के बीच काफी गहरी दोस्ती है। ऐसा कई बार देखा गया है कि जब भी विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से खेल रहे होते हैं तब सुनील छेत्री को उनके लिए स्टैंड्स पर चीयर करते हुए देखा जाता है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों की दोस्ती काफी समय से है और दोनों को एक दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जाता है। दोनों जमकर एक-दूसरे की प्रशंसा करते हैं। हाल ही में सुनील छेत्री ने अपने और विराट कोहली के बीच के दोस्ती के यादगार लम्हों को लेकर बड़ा खुलासा किया।
सुनील छेत्री ने राज शमानी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बताया कि, ‘विराट मुझे फनी मीम भेजते हैं और मैं भी उन्हें वापस भेजता हूं। हमारे ज्यादातर चैट ऐसी ही होती है। कभी-कभी हम जिंदगी के बारे में भी बात करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब मैं उन्हें कुछ बताता हूं तब वो उन बातों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। विराट दिल से काफी अच्छे इंसान है और बहुत लोगों को यह बात नहीं पता है कि वो काफी फनी भी है। वो आपको हंसा देंगे और हम दोनों का सपना एक ही है। मुझे उनके और उनके परिवार वालों के लिए काफी प्यार और सम्मान है।’
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं विराट कोहली
हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को भारत ने अपने नाम किया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
वहीं सुनील छेत्री ने भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल में काफी अच्छे हैं और इन्हें हमेशा ही विरोधी टीम के खिलाड़ियों को तगड़ी चुनौती देते हुए देखा गया है। विराट कोहली की बात की जाए तो इस समय शानदार खिलाड़ी छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं।
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

