
Tim Paine (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज 2023 में टीम की एप्रोच को लेकर बड़ा बयान दिया था। स्टोक्स ने कहा था कि उन्होंने जीत हासिल करने के लिए सब कुछ किया, लेकिन उनकी टीम को मन-मुताबिक परिणाम नहीं मिल सके थे।
तो वहीं अब इस बात पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बेन स्टोक्स की कड़ी आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की एशेज 2023 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी।
टीम को खेले गए पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम ने स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में शानदार वापसी करते हुए सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्राॅ करवाया, तो चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। पहले दो मैचों को गंवाने के बाद इंग्लैंड आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट, जिसे दुनिया बैजबाॅल के नाम से जानती है, वह खेलती हुई नजर आई थी।
टिम पेन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बेन स्टोक्स की इस तरह की टिप्पणी के बाद टिप पेन ने SEN Tassie Breakfast पर कहा- मुझे लगता है कि इसे थोड़ा संदर्भ से बाहर ले जाया गया क्योंकि वह चेंजिंग रूम में बात कर रहे थे और इसलिए मैं यही कहूंगा यह एक बड़ा भाषण था बस। लेकिन यह केवल निरंतर विश्वास है कि वे खेल को पूरी तरह से बदल रहे हैं और अद्भुत काम कर रहे हैं और हर कोई इसे याद करेगा। ऐसे वे नहीं हैं।
पेन ने आगे कहा- आप हर बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आखिरी पायदान पर आ रहे हैं। आप एक ऐसी टीम बनने नहीं जा रहे हैं जिस हर कोई याद रखेगा। आप कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं, यह हमने पहले भी देखा है। वे (इंग्लैंड) एक एवरेज टीम हैं। सच कहूं तो औसत से एक नीचे दर्जे की टीम हैं, और मुझे लगता है कि उन्हें बस इस बारे में जानने की जरूरत है।
SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड
कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ने लियोनेल मेसी के साथ किया खास फोटोशूट, खेल जगत में दिखा अनोखा संगम

