
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट और रोहित को अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल या हार्दिक पांड्या इस प्रारूप में कप्तानी कर सकते हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है चूंकि दोनों आईपीएल की शुरूआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 6 महीने से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार खेला है। उसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप खेला है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे टेस्ट क्रिकेट पर फोकस
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ”चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे तैयारी के लिए काफी है। इसके बाद अगले कुछ महीने दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच दस टेस्ट खेलने हैं।”
आने वाले महीनों में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
सूत्र ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी के बीच में होगी और उन्हें श्रीलंका में एक सप्ताह तक चलने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जाने की जरूरत नहीं है। अगर वे ऐसा चाहते हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन मुझे लगता है कि वे आराम चाहेंगे।”
रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या सबसे संभावित विकल्प नजर आते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल को भी नकारा नहीं जा सकता। केएल राहुल ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी वनडे मैच खेला था, वहीं हार्दिक पिछले वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

