
INDIA WOMEN (Photo Source: X)
Team India Women Asia Cup 2024 Squad- महिला चयन समिति ने शनिवार, 06 जुलाई को आगामी महिला एशिया कप टी20, 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाले आगामी वुमेंस एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है।
महिला एशिया कप 2024 19 जुलाई से शुरू होगा और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महिला टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। वुमेंस एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी, वहीं उप-कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है। मंधाना इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।
गत चैंपियन भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 21 और 23 जुलाई को यूएई और नेपाल से भिड़ेगा। इस ग्रुप में टॉप दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है, जिसमें शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करते हुए दिखेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर 3 पर दिख सकती हैं।
ऋचा घोष और उमा छेत्री विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड स्किल से टीम प्रबंधन को अन्य स्थानों को भरने और परिस्थितियों के आधार पर प्लेइंग 11 को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और एक टेस्ट के बाद, हरमनप्रीत की टीम अब T20I सीरीज खेल रही है, मेहमान टीम के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 0-1 से पीछे है।
महिला एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

