
Rahul Dravid And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, फाइनल से पहले वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
फाइनल से पहले कोहली ने 10.71 की औसत से केवल 75 रन ही बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब टीम को जरूरत थी, कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इस बीच अब कोहली ने खुलासा किया है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे।
जानिए कोहली से द्रविड़ ने क्या कहा?
कोहली ने गुरुवार सुबह नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि, “यह दिन हमेशा मुझे याद रहेगा, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं उस तरह का योगदान नहीं दे पाया था, जो मैं करना चाहता था। मैंने राहुल भाई से भी कहा कि मैंने अब तक खुद और टीम के साथ न्याय नहीं किया है।”
विराट ने आगे कहा, “तब उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी, तो मुझे यकीन है कि आप फॉर्म में आ जाएंगे। तो यह बातचीत हमारे बीच हुई और जब हम खेलने गए, मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना विश्वास नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता था कर पाऊंगा। इसलिए जब हम खेलने गए, तो मुझे पहली 4 गेंदों में तीन चौके मिले, तब मैं गया और उनसे कहा, यह कैसा खेल है? एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर एक दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।”
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, “जब हमने विकेट गंवाए, तो मैंने खुद को स्थिति के सामने सरेंडर कर दिया और इस पर फोकस किया कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। मुझे उस जोन में रखा गया था, लेकिन मुझे उस पल में बंधा हुआ महसूस हुआ। बाद में, मुझे एहसास हुआ कि जो होना है वह होगा।”
बता दें कि भारत के टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने T20I अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया और अगली पीढ़ी को मौका देने की बात कही।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

