
BCCI announce INR 125 Crores prize money for Team India
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम जल्द ही बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज से वापस भारत लाने के लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल फ्लाइट का अरेंजमेंट किया है। एयर इंडिया की इस फ्लाइट को क्रिकेट 24 वर्ल्ड चैंपियन नाम दिया गया है ।
इसी फ्लाइट में भारतीय मीडिया भी आएगी। दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वादा किया था कि उनकी कोशिश रहेगी कि मीडियाकर्मी भी साथ में जाएं। आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को कवर करने गई भारतीय मीडियाकर्मी भी फाइनल के बाद टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गए थे।
प्लेयर्स और मीडियाकर्मी के लिए BCCI एरेंज किया स्पेशल फ्लाइट
अधिकतर पत्रकारों की टिकटें कैंसिल हो गईं और आने वाली सात जुलाई से पहले की कोई भी फ्लाइट की टिकट नहीं मिल रही थी। जब यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह को पता चली तो उन्होंने करीब 22 भारतीय खेल पत्रकारों को भी यहां से निकालने का वादा किया। अब जिस फ्लाइट से भारतीय टीम दिल्ली आ रही है उसी फ्लाइट से पत्रकार भी वापस आ रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए वेस्टइंडीज गए एक सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि एयर इंडिया की क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन नाम की फ्लाइट से सभी भारतीय पत्रकार भी दिल्ली आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह की तारीफ की।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के एक दिन बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे कोशिश करेंगे कि भारतीय मीडिया को भी टीम के साथ भारत ले जा सकें और अब ये वादा पूरा होने वाला है। जय शाह ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा था कि जब तक भारतीय टीम यहां से नहीं जाती है, वे भी बारबाडोस नहीं छोड़ेंगे।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

