
Jonny Bairstow. (Image Source: Twitter)
एशेज 2023 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। यह सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया। इस पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए कई यादगार लम्हे थे, हालांकि इसके बावजूद इंग्लिश टीम इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में नाकाम रही।
इस सीरीज के दौरान लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो का एक विवादित आउट भी काफी चर्चे में रहा। दरअसल गेंद खेलने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गए थे। उन्हें यह नहीं पता था कि अंपायर ने ओवर पूरा होने के लिए नहीं बोला है। जैसे ही जॉनी बेयरस्टो आगे बढ़े, ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स केरी ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंक दिया और बेयरस्टो रनआउट हो गए।
थोड़ी देर तक जॉनी क्रीज पर ही खड़े थे क्योंकि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि यह कैसे आउट है? कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी अपील वापस ले लेनी चाहिए थी हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है। जो रूट के मुताबिक यह जॉनी बेयरस्टो की गलती थी और उन्हें क्रीज छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहिए था।
जो रूट ने नई डाक्यूमेंट्री सीरीज द एशेज 2023: Our Take में कहा कि, ‘सच बताऊं तो मैं काफी गुस्सा था लेकिन जैसे-जैसे खेल में बदलाव देखने को मिल रहा है आपको अपना पक्ष रखना और खेल को समझना बेहद जरूरी है। दिन के खत्म होने तक यह नियम के तहत था। एक खिलाड़ी के रूप में आपको पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। बेयरस्टो मुझे गलत समझेंगे लेकिन आपको क्रीज के अंदर रहना बेहद जरूरी था।’
जॉनी बेयरस्टो ने भी इसको लेकर अपना पक्ष रखा
इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने इस रनआउट को लेकर कहा कि, ‘आपको जो भी लगता है कि यह सही है या गलत है या इसके बीच में है लेकिन जब तक आप घर जाते हैं और अपने आप से खुश रहते हैं तब तक सब चीजें सही है।’
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

