
Axar Patel and Kuldeep Yadav. (Photo Source: Getty Images)
पूर्व खिलाड़ी सरनदीप सिंह का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी मैच में भारतीय टीम के X फैक्टर साबित हो सकते हैं।
बता दें, कुलदीप यादव ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के चार मैच में 10 विकेट झटके हैं। अक्षर पटेल की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। इन दोनों का ही प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा है। सरनदीप सिंह ने PTI Videos को बताया कि, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे कि भारत को कौन से दो खिलाड़ी फाइनल जिता सकते हैं तो मैं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का नाम लूंगा।
अगर स्पिनर्स को बारबाडोस में मदद मिलती है तो यह दोनों मैच विनर साबित होंगे। हमारे पास इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स हैं। आप खुद देखें कैसे कुलदीप और अक्षर ने हमें सभी मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों को ही खेलना किसी भी टीम के खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल है। कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर देंगे।’
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अक्षर पटेल की भी जमकर प्रशंसा की
बता दें, सरनदीप सिंह ने भारत के लिए तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं। उनके मुताबिक बारबाडोस में कुलदीप और अक्षर पटेल एक बार फिर से भारतीय टीम को मुकाबला जिताने में अहम योगदान दे सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘अक्षर को पावरप्ले के बाद विकेट मिलना शुरू होते हैं। उन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
पावरप्ले में अक्षर को गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं है लेकिन इससे बाकी गेंदबाजों को काफी मदद मिल जाती है। अक्षर और कुलदीप दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की तारीफ करते हैं। वेस्टइंडीज की विकेट पर खेलना इतना आसान नहीं है खासतौर पर वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स के खिलाफ। इंडिया के बल्लेबाजों की बात की जाए तो उनके पास काफी मजबूत मिडिल ऑर्डर है और सभी खिलाड़ी केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे। यह फाइनल काफी अच्छा होगा।’
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

