
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब खड़े हैं, जहां इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खुद हिटमैन ने और उनकी टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत अब रोहित एंड कंपनी इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल खेलने जा रही है, इस बीच ICC ने कप्तान से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
लगातार चल रहा है Rohit Sharma का बल्ला
भले ही ओपनर के तौर पर अभी तक विराट कोहली फ्लॉप रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में, लेकिन Rohit Sharma का बल्ला जमकर चल रहा है। जहां हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। साथ ही वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उनके खाते में फिलहाल 248 रन हैं।
Rohit Sharma की इन तस्वीरों की कहानी बहुत अलग है
*ICC ने टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का एक वीडियो किया है शेयर।
*एक हिस्से में T20 WC 2022 सेमीफाइनल हारने के बाद इमोशनल रोहित दिखे हैं ।
*दूसरे हिस्से में T20 WC 2024 सेमीफाइनल जीतने के बाद वाले रोहित का वीडियो है।
*दोनों वीडियो में इमोशनल हैं रोहित, एक में हार के कारण है तो एक में जीत के कारण।
ICC ने शेयर किया Rohit Sharma का ये खास वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया Barbados पहुंच गई है फाइनल के लिए
अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच होगा, जो 29 जून को खेला जाएगा। वहीं इस खिताबी जंग के लिए भारतीय टीम Barbados पहुंच गई है, जहां एयरपोर्ट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो सामने आया है। सेमीफाइनल मैच जीतने के तुरंत बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी रवाना हो गए थे, ऐसे में टीम का एक भी खिलाड़ी थका हुआ नजर नहीं आया और सभी फाइनल मैच के खेलने के लिए उत्साहित दिखे।
ये वीडियो सामने आया है भारतीय टीम का
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

