
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
24 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के लिए 57 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 40 रन के भीतर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत भी चार रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान के रूप में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले वो पांचवें क्रिकेटर बने।
इस सूची में भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली सबसे ऊपर है जिन्होंने 12883 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है जिनके नाम 11207 रन है। मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 8095 रन बनाए हैं जबकि चौथे स्थान पर प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली है जिन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 7643 रन बनाए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
भारतीय कप्तान के रूप में टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अपनी छाप छोड़ी है
बता दें, रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में 5013 रन बनाए हैं। इनमें से 876 है उन्होंने टी20 फॉर्मेट में जड़े हैं। सबसे खास बात यह है कि रोहित शर्मा 37 बार नाबाद रहे हैं। यही नहीं रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अर्धशतक जड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए। यही नहीं इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फिलहाल भारतीय टीम ने इस मैच में दबाव बनाया हुआ है। इंग्लैंड की बात की जाए तो उन्हें यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने हैं।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

