
Afghanistan vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी सुपर 8 मैच आज 25 जून को खेला गया। बता दें कि Arnos Vale Ground Kingstown सेंट विन्सेंट पर खेले गए इस मैच में अफगान टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर, सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
तो वहीं यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किसी तरह के क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक मौका था, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से देखने मिल रही है। तो वहीं टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर अफगानी खिलाड़ियों की आंखें भी नम हो गई थी।
दूसरी ओर, इस मैच के दौरान लाइव कमेंट्री कर रहे जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर Pommie Mbangwa की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी धमाकेदार अंदाज वाली कमेंट्री से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
Pommie Mbangwa ने लाइव कमेंट्री के दौरान लूटी महफिल
बता दें कि Pommie Mbangwa की कमेंट्री की वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में Mbangwa कहते हैं- अफगानिस्तान ने यह कर दिखाया है! उन्होंने यह किया है। काबुल से कंधार तक, वे सभी जश्न मना रहे होंगे। उन पर एक नजर डालें, यह शायद समय से पहले होगा, लेकिन वे पहले से ही त्रिनिदाद में हैं। यह बिल्कुल शानदार लम्हा है।
अफगानिस्तान ने यह कर दिखाया है, उन्होंने इस शानदार मैच को जीत लिया है। सेंट विन्सेंट में टीम की भावना अफगानिस्तान में कमाल की होगी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़, पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह जीत टीम के लिए शानदार है, जो हमें क्रिकेट की दुनिया की जादुई कहानी दे रही है।
देखें Pommie Mbangwa की ये वायरल वीडियो
“Afghanistan have done it. They’ve done it. From Kabul to Kandahar, they’ll all be celebrating.”
Pommie Mbangwa calling the winning moment for Afghanistan. Take a bow.pic.twitter.com/tOO07n9nEc
— Zucker Doctor (@DoctorLFC) June 25, 2024
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

